मुस्लिमों के कंधे पर हिंदू महिला की अर्थी, उसी इंदौर का वीडियो जहां डॉक्टरों पर बरसाए गए थे पत्थर

कोरोना वायरस के कारण इंदौर में लागू कर्फ्यू के बीच सोमवार को एक अंत्येष्टि के दौरान गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। इंदौर शहर के साउथ तोड़ा क्षेत्र में 65 साल की हिंदू महिला की मौत के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अंतिम संस्कार की तैयारियों में उसके  परिवार की मदद की। इसके साथ ही  महिला की अर्थी को कंधा भी दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

| Updated : Apr 07 2020, 01:30 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।कोरोना वायरस के कारण इंदौर में लागू कर्फ्यू के बीच सोमवार को एक अंत्येष्टि के दौरान गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। इंदौर शहर के साउथ तोड़ा क्षेत्र में 65 साल की हिंदू महिला की मौत के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अंतिम संस्कार की तैयारियों में उसके  परिवार की मदद की। इसके साथ ही  महिला की अर्थी को कंधा भी दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मुस्लिम समुदाय के युवा इस महिला की अर्थी को कंधा देते नजर आ रहे हैं। ये लोग मुस्लिम टोपी के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये मास्क भी पहने नजर आ रहे हैं। रहवासियों ने बताया कि दिवंगत महिला लम्बे समय से लकवे की मरीज थी। हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक उसकी पार्थिव देह को उसके बेटे ने जूनी इंदौर मुक्तिधाम में मुखाग्नि दी।
 

Related Video