MP:गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लोगों को लगाए मास्क, जनता से की दो गज की दूरी की अपील

 वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में11 बजते ही सायरन बजा और पूरे जोर-शोर से कोरोना से बचाव के लिए मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान ( mera mask-meri surksha campaign) शुरू हो गया।  इसमें लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का संकल्प और मास्क पहनने के लिए समझाया और चेताया जा रहा है।  भोपाल में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा  लोगों से अपील की कि वो मास्क ज़रूर पहनें और दो गज की दूरी से खड़े हों। इतना ही नहीं नरोत्तम मिश्रा लोगों को मास्क लगाते नजर आए यहां न्यू मार्केट में  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोले बनाएं। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने न्यू मार्केट में कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता का के लिए लोगों को समझाइश दी, दुकानों के सामने गोले बनाए, लोगों को मास्क लगाए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा एवं बीजेपी नेता दुर्गेश केसवानी मौजूद थे। 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 23 2021, 01:25 PM
Share this Video

 वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश में11 बजते ही सायरन बजा और पूरे जोर-शोर से कोरोना से बचाव के लिए मेरा मास्क मेरी सुरक्षा अभियान ( mera mask-meri surksha campaign) शुरू हो गया।  इसमें लोगों को कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का संकल्प और मास्क पहनने के लिए समझाया और चेताया जा रहा है।  भोपाल में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा  लोगों से अपील की कि वो मास्क ज़रूर पहनें और दो गज की दूरी से खड़े हों। इतना ही नहीं नरोत्तम मिश्रा लोगों को मास्क लगाते नजर आए यहां न्यू मार्केट में  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए गोले बनाएं। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने न्यू मार्केट में कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता का के लिए लोगों को समझाइश दी, दुकानों के सामने गोले बनाए, लोगों को मास्क लगाए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा एवं बीजेपी नेता दुर्गेश केसवानी मौजूद थे। 

Related Video