घर आईं रिद्धि सिद्धि... दादा ने स्वागत में बिछा दिये पलक पांवड़े, देखें ये Video

वीडियो डेस्क।मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दिल को खुश कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक परिवार में दो जुड़वा बेटियों को जन्म पर जुलूस निकाला। इतना ही नहीं इन नवजातों और मां को बग्गी में बैठाकर ढोल-नगाड़ों के साथ रथ से घर लाए। खबर धार के कोणदा गांव की है।

Asianet News Hindi | Updated : Jan 16 2022, 05:59 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दिल को खुश कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक परिवार में दो जुड़वा बेटियों को जन्म पर जुलूस निकाला। इतना ही नहीं इन नवजातों और मां को बग्गी में बैठाकर ढोल-नगाड़ों के साथ रथ से घर लाए। खबर धार के कोणदा गांव की है। जहां के रहने वाले एक किसान की मयूर भायल की पत्नी ने चार माह पहले सितंबर में मायके गई हुई थी। यहां महिला ने  गणेश चतुर्थी के दिन दो जुड़वां बेटियों ने जन्म दिया है। दोनों का बच्चियों का नाम परिवार ने  रिद्धि और सिद्धि रखा है। 4 महीने के बाद जब दोनों जुड़वा बेटियां नाना के घर से दादा के घर आई तो परिवार के लोगों ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान पूरे गांव में जुलूस निकाला गया और बग्गी पर दोनों जुड़वा बेटियों और उनकी मां को बैठाया और पूरे गांव में घुमाया गया। यह जुलूस करीब दो किलोमीटर तक निकाला गया। 
 

Related Video