प्रेमिका के साथ 'सांड की आंख' देखकर निकला पति, सामने आंख तरेरते दिखी साली और घरवाली

यह विचित्र मामला मप्र के इंदौर का है। एक शख्स अपनी प्रेमिका को 'सांड की आंख' फिल्म दिखाने गया था। फिल्म खत्म होने के बाद जैसे ही वो टॉकीज से बाहर आया, सामने पत्नी और साली को खड़े देखकर उसकी हालत पतली हो गई। फिर शुरू हुआ बीच सड़क ड्रामा।
 

| Updated : Nov 04 2019, 04:34 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

इंदौर. प्रेमिका को फिल्म दिखाना पतिदेव को भारी पड़ गया। यह और बात रही कि मार प्रेमिका को खानी पड़ी। हुआ यूं कि नंदानगर क्षेत्र में रहने वाला एक शख्स रविवार को अपनी प्रेमिका को वेलोसिटी टॉकीज में 'सांड की आंख' दिखाने गया था। फिल्म खत्म होने के बाद दोनों मस्तीभरे अंदाज में बाहर निकले। बाहर जैसे ही वे अपनी गाड़ी से निकलने को हुए, सामने पतिदेव की पत्नी और साली खड़ी थी। दरअसल, किसी ने मुखबिरी कर दी थी। इसके बाद पत्नी और साली दोनों ने मिलकर प्रेमिका को बीच सड़क पीट दिया। पतिदेव ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उनकी भी पिटाई हो गई। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को खजराना थाने लेकर आई। वहां भी सब झगड़ते रहे। बाद में पत्नी ने ही प्रेमिका के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी।

Related Video