Video: पाप की कमाई, टंकी से बाहर आई... शराब व्यापारी ने छिपा रखे थे 75 लाख रुपये

वीडियो डेस्क।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले में इनकम टैक्स ने एक नामी शराब व्यवसायी राय ब्रदर्स के यहां छापा मार। जहां टीम को पानी की टंकी में से 75 लाख रुपये बरामद हुए।  इनकम टैक्स ने शराब व्यवसायी शंकर राय और कमल राय के ठिकानों पर छापे मारे थे।
 

Asianet News Hindi | Updated : Jan 08 2022, 08:24 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क।  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले में इनकम टैक्स ने एक नामी शराब व्यवसायी राय ब्रदर्स के यहां छापा मार। जहां टीम को पानी की टंकी में से 75 लाख रुपये बरामद हुए।  इनकम टैक्स ने शराब व्यवसायी शंकर राय और कमल राय के ठिकानों पर छापे मारे थे। इनकम टैक्स के अधिकारियों की टाम ने सुबह 6 बजे अलग-अलग जगहों पर रेड की, जो पूरा दिन चलती रह।  बताया जा रहा है कि इस रेड की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी नहीं थी। शंकर राय-कमल राय परिवार बस ट्रांसपोर्ट, शराब और होटल सहित कई व्यवसाय करते हैं। राय चौराहे पर रहने वाले कमल राय के घर पर भी इनकम टैक्स की टीम घंटो कार्रवाई करती रही।  
 

Related Video