वो महिला IAS जिसने शादी में नहीं कराया कन्यादान, दिया ऐसा तर्क... जानें क्यों जरूरी होती है कन्यादान की रस्म

वीडियो डेस्क। याद है वो आलिया भट्ट का एक एड जो काफी चर्चा में रहा था। जिसमें आलिया अपने पिता से कन्यादान नहीं बल्कि कन्यामान के लिए कहती हैं। ये तर्क देती हैं कि क्या मैं दान करने की चीज हूं। इस एड कन्यादान की रस्म को लेकर काफी चर्चा में रहा। किसी ने सराहा तो किसी ने विरोध भी किया। वहीं अब ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के जोबा गांव से सामने आया है।

Asianet News Hindi | Updated : Dec 18 2021, 02:59 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। याद है वो आलिया भट्ट का एक एड जो काफी चर्चा में रहा था। जिसमें आलिया अपने पिता से कन्यादान नहीं बल्कि कन्यामान के लिए कहती हैं। ये तर्क देती हैं कि क्या मैं दान करने की चीज हूं। इस एड कन्यादान की रस्म को लेकर काफी चर्चा में रहा। किसी ने सराहा तो किसी ने विरोध भी किया। वहीं अब ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के जोबा गांव से सामने आया है। जहां महिला आईएएस अफसर और आईएफएस अधिकारी की शादी चर्चा का विषय बनीं हुई है। महिला आईएएस का नाम तपस्या परिहार है जिन्होंने UPSC की परीक्षा में 23 वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने आईएफएस अधिकारी गर्वित गंगवार से शादी की है। दोनों की शादी चर्चा में बनीं हुई है। चर्चा इसलिए कि दुल्हन बनीं तपस्या ने अपने पिता से कन्यादान के लिए कराने से इनकार कर दिया। उन्होने कहा कि- मैं दान करने की चीज नहीं हूं, आपकी बेटी हूं। 

Related Video