कैप्टन Varun Singh के अंतिम संस्कार का Video, पत्नी ने यूं बांधे रखी हिम्मत... फफक पड़े माता पिता और भाई

वीडियो डेस्क। इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह  (Group Captain Varun Singh) को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।  उन्हें सैन्य सम्मान के साथ उनकाा अंतिम संस्कार किया गया। बेटे रिद्धिमन और छोटे भाई तनुज सिंह ने कैप्टन को मुखाग्‍नि दी। भाई को मुखाग्‍नि देने के बाद छोटे भाई चिता के पास बैठकर फफक पड़े। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 17 2021, 04:10 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह  (Group Captain Varun Singh) को नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई।  उन्हें सैन्य सम्मान के साथ उनकाा अंतिम संस्कार किया गया। बेटे रिद्धिमन और छोटे भाई तनुज सिंह ने कैप्टन को मुखाग्‍नि दी। भाई को मुखाग्‍नि देने के बाद छोटे भाई चिता के पास बैठकर फफक पड़े। अपने बेटे को अंतिम विदाई देते हुए पिता केपी सिंह का सब्र टूट गया और भावुक हो गए।  कैप्टन वरुण सिंह की पार्थिव देह भोपाल में एयरपोर्ट रोड स्‍थित ईएमई सेंटर के मिलिट्री अस्‍पताल (Military Hospital) से बैरागढ़ (Bairagarh) स्थित यथाशक्ति विश्राम घाट पहुंची। यहां श्रद्धांजलि सभा के बाद अंतिम संस्कार किया गया। शहीद के सम्‍मान में पूज्य सिंधी पंचायत के आह्वान पर संतनगर का मॉर्केट शुक्रवार को दोपहर बजे तक बंद रखा गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि दी और आखिरी बार सैल्यूट किया। शिवराज ने वरुण के परिवार से भी चर्चा की और वरुण के बेटे के कंधे पर हाथ रखकर ढांढस बंधाया।
 

Related Video