यूं लखपति बन गया एक छोटा सा दुकानदार, रातोंरात बन गया अमीर

पन्ना की धरती मजदूरों को रातों रात करोड़पति बना देती है। ऐसा मामला फिर सामने आया है, जहां एक किराना व्यापारी राहुल अग्रवाल को हीरा मिला है। इस हीरे की कीमत करीब 50 से 75 लाख अनुमानित बताई जा रही है। 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 07 2019, 08:02 PM
Share this Video


पन्ना (मध्य प्रदेश). पन्ना की धरती मजदूरों को रातों रात करोड़पति बना देती है। ऐसा मामला फिर सामने आया है, जहां एक किराना व्यापारी राहुल अग्रवाल को हीरा मिला है। यह नायाब हीरा 13.21 कैरेट वजनी उज्जवल जेम क्वालीटी का है। जब व्यापारी एक किसान के खेत में खुदाई करा रहा था, उसी समय उसको एक चमकीले वस्ती दिखाई दी। जैसे ही उसने इसको निकाला तो वह हीरा निकला। इस हीरे की कीमत करीब 50 से 75 लाख अनुमानित बताई जा रही है। इसी तरह यह छोटा सा व्यापारी पलभर में लखपति बन गया।

 

Related Video