MP में कोरोना से हड़कंप: स्कूलों में नहीं होगा सूर्य नमस्कार, गृहमंत्री ने रद्द किए सारे राजनीतिक कार्यक्रम

मध्य प्रदेश में भी कोरोना की तीसरी लहर कहर बरपा रही है। लगातार संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के 46 जिलों में 3639 नए पॉजिटिव मिले हैं। राज्य सरकार ने बुधवार को स्कूलों में होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। 

Asianet News Hindi | Updated : Jan 12 2022, 03:44 PM
Share this Video

भोपाल. मध्य प्रदेश में भी कोरोना की तीसरी लहर कहर बरपा रही है। लगातार संक्रमण की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य के 46 जिलों में 3639 नए पॉजिटिव मिले हैं। वहीं थर्ड वेव में अब तक 12 संक्रमित मरीजों की मौत भी चुकी है। संक्रमण के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार को स्कूलों में होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। 

सीएम ने सूर्य नमस्कार पर रद्द करने का किया ऐलान
दरअसल, स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राज्य के सभी स्कूलो में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन होना था, लेकिन अब खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे रद्द करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के चलते यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे बच्चों, मैं भी प्रतिदिन सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करता हूं और कल घर पर करूंगा, आप भी करें। अपने सूर्य नमस्कार और प्राणायाम के वीडियो को आप #SuryaNamaskarInMP के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड करें, मैं भी करूंगा। 

गृहमंत्री निरस्त किए अपने सारे राजनीतिक कार्यक्रम 
एमपी के सभी जिलों में कोरोना तेजी से पैर पसरा चुका है। बढ़ते संक्रमण और खतरे को देखते हुए प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने सारे राजनीतिक कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं।  राज्य सरकार स्कूलों को पूरी तरह से ऑनलाइन करने का विचार कर रही है। इस मामले में जल्द से जल्द निर्णय किया जाएगा।

 

Related Video