बाइक पर 4 लाख से भरा बैग टंगा छोड़कर शख्स खाटू श्याम की शोभायात्रा देख रहा था

यह वीडियो आपको अलर्ट करता है। जरा-सी लापरवाही से एक शख्स को 4 लाख रुपए की चपत लग गई। मामला मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का है।

| Updated : Dec 06 2019, 12:01 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुरैना, मप्र। यह वीडियो लापरवाही को दिखाता है। एक शख्स 4 लाख रुपयों से भरा बैग बाइक पर टंगा छोड़कर वहां से गुजर रही खाटू श्याम की शोभायात्रा देखने दूर जाकर खड़ा हो गया। इस बीच एक नाबालिग चोर की नजर उस पर पड़ गई। वो आया और चंद सेकंड में बैग उठाकर भाग खड़ा हुआ। जब शख्स लौटा और बैग नहीं देखा, तो उसके होश उड़ गए। अमित गर्ग ने बताया कि जरा-सी देर में उनका बैग चोरी हो गया।

Related Video