भोपाल हादसा: गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटी, 11 की मौत, सामने आया शॉकिंग वीडियो

भोपाल में शुक्रवार सुबह गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटने से हुए हादसे का शॉकिंग वीडियो सामने आया है। हादसा उस वक्त हुआ, जब यहां के छोटे तालाब में एक बड़ी गणेश प्रतिमा विसर्जित करते वक्त नाव पलट गई थी। नाव पर 20 लोग सवार थे।

| Updated : Sep 13 2019, 04:01 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

भोपाल. भोपाल के छोटा तालाब स्थित खटलापुरा घाट पर शुक्रवार तड़के गणेश विसर्जन के दौरान नाव पलटने से भीषण हादसा हो गया। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई। आंकड़ा और बढ़ सकता है। एक छोटी-सी नाव पर 20 लोग बैठे हुए थे। हैरानी की बात यह है कि हादसा स्थल के पास ही मप्र होमगार्ड और राज्य आपदा बचाव दल(SDRF) के मुख्यालय है। बावजूद वहां घटना-दुर्घटना से निपटने कोई खास इंतजाम नहीं किए गए थे। हादसा सुबह करीब 4.30 बजे हुआ। मरने वाले सभी 1100 क्वार्टर एरिया के रहने वाले थे। घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें मोबाइल से वीडियो बनाने वाला बता रहा है कि विसर्जन को शूट कर रहा था। तभी उसने देखा कि एक नाव से गणेशजी की बड़ी प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में गिरती है। इसी बीच नाव का संतुलन बिगड़ जाता है। जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवज़ा देने का एलान किया है।

Related Video