किसी लड़की को सर्च कर रही थी रेस्क्यू टीम, तभी एक युवक ने भी लगा दी नर्मदा में छलांग

बड़वानी में एक युवक ने रेस्क्यू टीम के सामने नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। घटना का वीडियो सामने आया है। हालांकि रेस्क्यू टीम की मुस्तैदी से उसकी जान बचा ली गई।

| Published : Sep 05 2019, 01:51 PM IST
Share this Video

बड़वानी. यहां का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। नर्मदा नदी में बह गई किसी लड़की का रेस्क्यू ऑपरेशन करने पहुंची टीम के सामने ही एक शख्स ने नदी में छलांग लगा दी। यह देखकर रेस्क्यू टीम शॉक्ड रह गई। हालांकि टीम की मुस्तैदी से उसे तुरंत डूबने से बचा लिया गया। युवक जैसे ही नदी मे कूदा रेस्क्यू टीम बोट के जरिये उस तक पहुंची और उसे बाहर निकाल लाई। युवक की पहचान खापरखेड़ा गांव के रहने वाले प्रवीण विश्वकर्मा के रूप में हुई। रेस्क्यू टीम ने जब उसे पानी से बाहर निकाला, वो अर्धबेहोशी की हालत में था। रेस्क्यू टीम ने सबसे पहले उसके पेट से पानी निकाला और फिर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत जानने नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर भी पहुंचीं। युवक ने सुसाइड करने की कोशिश क्यों की, अभी इसका पता नहीं चल पाया है।
 

Related Video