पत्नी की विदाई सह नहीं पाया पति और मरने के लिए जा पहुंचा टाइगर के सामने

 झारखंड की राजधानी रांची में बिरसा जैविक उद्यान में यह युवक एक पेड़ पर चढ़कर उसकी डाली से बाघ के बाड़े में कूद गया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। झारखंड की राजधानी रांची में बिरसा जैविक उद्यान में यह युवक एक पेड़ पर चढ़कर उसकी डाली से बाघ के बाड़े में कूद गया। बाघ ने उस युवक को देखते ही उस पर हमला कर दिया। घटनास्थल पर शख्स की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी  ने बताया कि उद्यान घूमने आया यह पर्यटक सखुआ के पेड़ पर चढ़ा और वहां से कूद गया। बाघ ने उसे पहले कई बार पटका और फिर उसके गले पर पंजे से वार कर दिया। पत्नी से तलाक के बाद वसीम अंसारी नाम का शख्स तनाव में था। 

Related Video