सांस रोक देने वाले मुकाबले में क्रिस गेल ने जड़ा तूफानी छक्का, देखकर उछल पड़ीं प्रीति जिंटा

वीडियो डेस्क। 13वें सीजन का 36वां मैच रविवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच दुबई में खेला गया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाए।  मुंबई के 176 रनों के जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए और इस तरह से यह मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया। पंजाब की ओर से दीपक हुड्डा 16 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। पहले सुपर ओवर में पंजाब ने 5 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई भी 5 रन ही बना सकी। दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 11 रन बनाए। क्रिस गेल ने (Chis Gayle) उनकी पहली ही गेंद को 6 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। अगली गेंद पर उन्होंने 1 रन लेकर स्ट्राइक रोटेट की। जिसके बाद मयंक ने दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़ कर पंजाब को जीत दिला दी। मैच से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें गेल ने मैच का पासा पलट दिया।  


 

Asianet News Hindi | Updated : Oct 19 2020, 02:44 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। 13वें सीजन का 36वां मैच रविवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच दुबई में खेला गया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाए।  मुंबई के 176 रनों के जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए और इस तरह से यह मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया। पंजाब की ओर से दीपक हुड्डा 16 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे। पहले सुपर ओवर में पंजाब ने 5 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई भी 5 रन ही बना सकी। दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 11 रन बनाए। क्रिस गेल ने (Chis Gayle) उनकी पहली ही गेंद को 6 रनों के लिए बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। अगली गेंद पर उन्होंने 1 रन लेकर स्ट्राइक रोटेट की। जिसके बाद मयंक ने दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़ कर पंजाब को जीत दिला दी। मैच से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें गेल ने मैच का पासा पलट दिया।  


 

Related Video