India@75: गामा पहलवान, वो पहलवान जिसने अपने जीवन में एक भी कुश्ती नहीं हारी

गामा पहलवान की एक दिन की खुराक इतनी थी कि कोई भी इस बात पर यकीन नहीं करेगा। कहा जाता है कि 6 मुर्गे, आधा किलो घी, बादाम और 10 लीटर दूध उनकी एक दिन की खुराक थी। 

| Updated : Jun 19 2022, 11:04 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। गामा पहलवान... वो कुश्ती खिलाड़ी जो अखाड़े में उतरा तो जीत पक्की थी। जिसने अपने जीवन में एक भी कुश्ती नहीं हारी थी। तगड़े-चौड़े और मुस्टंडे पहलवान के चर्चे उस समय इतने थे कि शायद ही कोई ऐसा होगा जो गामा पहलवान को ना जानता होगा। मुंह पर रौब वाली मूंछे और भीमकाय डोले साथ ही तना हुई सीना उनकी पहचान थी। पंजाब में 22 मई 1878 में जन्में गामा पहलवान का नाम पूरा नाम गुलाम मोहम्मद बख्श था। आजादी के अमृत महोत्सव की इस कड़ी में आइये जानते हैं गामा पहलवान के बारे में। कौन था ये कुश्ती का अपराजित खिलाड़ी। 
 

Related Video