आखिर कैसे डिप्रेशन से हार गए सुशांत, डॉक्टर ने बताई इसके पीछे की वजह

 बॉलिवुड के तेजी से उभरते ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार सुबह मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या कर ली। सुशांत के नौकर और दोस्तों ने उनकी आत्महत्या की जानकारी पुलिस को दी। हालांकि अभी तक सुशांत की सूइसाइड के कारण अभी तक पता नहीं चले हैं लेकिन दोस्तों का कहना है कि सुशांत पिछले काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। डिप्रेशन के क्या कारण थे इसकी भी अभी तक जानकारी नहीं है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। बॉलिवुड के तेजी से उभरते ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार सुबह मुंबई में अपने घर पर आत्महत्या कर ली। सुशांत के नौकर और दोस्तों ने उनकी आत्महत्या की जानकारी पुलिस को दी। हालांकि अभी तक सुशांत की सूइसाइड के कारण अभी तक पता नहीं चले हैं लेकिन दोस्तों का कहना है कि सुशांत पिछले काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे। डिप्रेशन के क्या कारण थे इसकी भी अभी तक जानकारी नहीं है।  सुशांत हमेशा मां के लाडले रहे।  सुशांत उनकी मां के मौत के बाद काफी दुखी रहते थे। सुशांत सिंह राजूपत के सोशल मीडिया अकाउंट की बात करें इंस्टाग्राम पर लास्ट पोस्ट उन्होंने अपनी मां के लिए डाला था, जैसे उन्हें उनकी किसी वजह से याद आ रही हो। 3 जून को हुए इस पोस्ट में सुशांत ने अपने साथ अपनी मां की एक तस्वीर लगाई थी। इसके साथ लिखा था, धुंधला अतीत आंखों के आंसू से गायब हो रहा है। पूरे न हुए सपने खुशियां और ला रहे हैं। ऐसे में हमने मनोचिकित्सक डॉक्टर  रुमा भट्टाचार्य से जाने कि कैसे डिप्रेशन का शिकर होता है इंसान और क्या है इसके लक्षण। 

Related Video