जब ट्रैफिक चेकिंग में पकड़ा गया 'पापा' का बेटा, तमाशा गजब हुआ

नया मोटर व्हीकल्स एक्ट लागू होने के बाद देशभर में जबर्दस्त तरीके से ट्रैफिक चेकिंग चल रही है। पुलिस की सख्ती के चलते विवाद भी हो रहे हैं। करनाल में भी 'पापा' का बेटा पुलिस से उलझ गया।

Share this Video

करनाल. नंबर प्लेट पर नंबरों के अलावा और कुछ भी लिखवाना नियम के खिलाफ है। ऐसा सबको पता है, बावजूद कुछ लोग अपनी हैसियत दिखाने, पद-जाति या अन्य शब्द लिखवा लेते हैं। नया मोटर व्हीकल्स एक्ट लागू होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ऐसे लोगों पर भी सख्ती कर रही है। करनाल में चेकिंग के दौरान ऐसा ही एक 'पापा' का बेटा पकड़ में आ गया। मामला सेक्टर-13 मार्केट का है। यहां एक युवक अपने दोस्त के साथ बाइक पर जा रहा था। उसने नंबर प्लेट पर 'पापा' लिखवा रखा था। सेक्टर-13 मार्केट में चेकिंग के दौरान पुलिस ने उसे रोक लिया। इस पर वो पापा की धौंस देने लगा। पुलिस ने उसकी एक न सुनी और कार्रवाई कर दी। इससे बौखलाए युवक ने आरोप लगाया कि पुलिसवाले ने उसे थप्पड़ मार दिया। हालांकि पुलिस ने ऐसी किसी घटना से साफ इनकार कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Related Video