EVM के स्ट्रॉन्ग रूम पर दूरबीन से नजर, SP प्रत्याशी योगेश वर्मा ने डाला डेरा.. शिफ्ट में कर रहे 24 घंटे ड्यूटी

वीडियो डेस्क। विधानसभा चुनाव परिणाम से ठीक पहले पूरे प्रदेश में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विपक्षी दल बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं । ईवीएम की सुरक्षा में कोई कोर-कसर न रह जाए, इसके लिए प्रत्‍याशियों ने चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था कर रखी है।  प्रत्‍याशियों की सजगता का एक उदाहरण मेरठ में देखा गया । 

Asianet News Hindi | Updated : Mar 08 2022, 02:58 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। विधानसभा चुनाव परिणाम से ठीक पहले पूरे प्रदेश में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर विपक्षी दल चुनाव बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। ईवीएम की सुरक्षा में कोई कोर-कसर न रह जाए, इसके लिए प्रत्‍याशियों ने चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था कर रखी है।  प्रत्‍याशियों की सजगता का एक उदाहरण मेरठ में देखा गया। यहां सपा- आरएलडी गठबंधन के हस्तिनापुर प्रत्‍याशी योगेश वर्मा और उनके समर्थक, दूरबीन लेकर 10 मार्च तक के लिए स्‍ट्रॉन्‍ग रूम के बाहर डेरा डाले हुए हैं।

स्‍ट्रॉन्‍ग रूम और उसके आसपास के इलाके पर कड़ी नजर रखने के लिए, योगेश वर्मा ने हाईटेक इंतजाम किए हैं। स्‍ट्रॉन्‍ग रूम के बाहर हस्तिनापुर के गठबंधन प्रत्याशी ने बाकायदा एक गाड़ी जिप्सी में खड़े होने की व्यवस्था की है और दूरबीन से ईवीएम पर नजर बनाए हुए हैं।

इसी तरह से स्‍ट्रॉन्‍ग रूम के आसपास किसी भी संदिग्‍ध हरकत पर नजर रखने के लिए गठबंधन के प्रत्याशी और समर्थक दूरबीन का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। इससे उन्‍हें दूर तक निगरानी करने में आसानी हो रही है। गठबंधन प्रत्‍याशी के समर्थक 24 घंटे तीन शिफ्ट में इस काम को कर रहे हैं। गठबंधन के हस्तिनापुर प्रत्याशी योगेश वर्मा का कहना है कि 24 घंटे निगाह रखी जा रही है। 8-8 घंटे की शिफ्ट बनाकर काम किया जा रहा है और जिस तरीके से प्रशासन ने तीन घेरे के अंदर सुरक्षा बनाई हुई है, इसी तरीके से उन्होंने भी तीन घेरो में अपनी तरफ से सुरक्षा व्यवस्था की हुई है। साथ ही, 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।

गठबंधन प्रत्याशी योगेश वर्मा का कहना है कि ये डर नहीं, निगरानी है, जागरूकता है और वो अपने माल की हिफाजत में लगे हुए हैं क्योंकि उनका चुनाव बीजेपी से है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वो प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था से पूरी तरीके से संतुष्ट हैं, लेकिन वो कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते, क्योंकि सरकार इसलिए 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।

बता दें कि मेरठ में पहले चरण में चुनाव हुआ था और इस बार मेरठ में दो जगह मतगणना होने की व्यवस्था की गई है । मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय में हस्तिनापुर, सरधना और सिवालखास विधानसभाओं की मतगणना की जाएगी, तो वहीं मेरठ के लोहियानगर मंडी में 4 विधानसभा- मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण, किठौर और मेरठ कैंट चुनाव की मतगणना की जाएगी।

(इनपुट अनमोल शर्मा)

Related Video