मिलिए PM Modi के हमशक्ल से... लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से लड़ेंगे चुनाव

वीडियो डेस्क। नाम अभिनंदन पाठक... पहचान पीएम मोदी के हमशक्ल के रूप में। यूपी पंजाब समेत देश में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी चर्चाओं के बीच एक नाम की चर्चा खूब हो रही है। नाम है अभिनंदन पाठक। अभिनंदन पाठक को भाजपा से टिकट नहीं मिला तो वे लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। 
 

| Updated : Feb 02 2022, 06:10 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। नाम अभिनंदन पाठक... पहचान पीएम मोदी के हमशक्ल के रूप में। यूपी पंजाब समेत देश में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावी चर्चाओं के बीच एक नाम की चर्चा खूब हो रही है। नाम है अभिनंदन पाठक। अभिनंदन पाठक को भाजपा से टिकट नहीं मिला तो वे लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। अभिनंदन पाठक की चर्चा इसलिए भी क्यों कि उनकी शक्ल पीएम मोदी से मिलती है। सहारनपुर के रहने वाले 56 वर्षीय अभ‍िनंदन पाठक  खुद को मोदी भक्‍त बताते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को पत्र लिखकर टिकट की गुजारिश की थी लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। अब अभिनंदन निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। अभिनंदन पाठक बताते हैं कि 1999 में सहारनपुर लोकसभा सीट से उन्होंने चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में अपनी सारी जमापूंजी झोंक दी थी। पत्नी से तलाक हो गया। अभिनंदन के 6 बच्चे हैं। घर छोड़ने के बाद कभी भी पत्नी से संपर्क नहीं किया।  2014 में अभिनंदन की मुलाकात पीएम मोदी से हुई थी। अभिनंदन कहते हैं उस दिन से मैंने अपना जीवन पीएम मोदी को समर्पित कर दिया है। अभिनंदन कांग्रेस में भी शामिल हो चुके हैं। लेकिन कांग्रेस रास नहीं आई लेकिन भाजपा से मोह बना रहा। 
 

Related Video