UP Election 2022: पहले गायों की सेवा फिर गोरखनाथ की पूजा फिर वोट डालने पहुंचे CM Yogi आदित्यनाथ, देखें Video
वीडियो डेस्क। यूपी में छठे चरण का मतदान जारी है। 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में अपना वोट डाला। वोट डालते हुए सीएम योगी का वीडियो भी सामने आया है। वहीं गोरखपुर में वोट डालने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। सीएम योगी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे।
वीडियो डेस्क। यूपी में छठे चरण का मतदान जारी है। 10 जिलों की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ में अपना वोट डाला। वोट डालते हुए सीएम योगी का वीडियो भी सामने आया है। वहीं गोरखपुर में वोट डालने के लिए लोगों में काफी उत्साह है। सीएम योगी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी। हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे। विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें । वोट डालने से पहले सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में पूजा भी की। आपको बता दें कि गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी खुद प्रत्याशी हैं। वोटिंग के दौरान सीएम योगी का गायों की सेवा करते हुए भी वीडियो सामने आया है। सीएम योगी ने गायों को अपने हाथ से खाना खिलाया।