ओवैसी बोले-मोदी और योगी नहीं रहेंगे तो कौन बचाने आएगा तुमको

उत्तर प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिसको खुलेआम धमकी दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ 'असंसदीय' टिप्पणी कर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।
 

Asianet News Hindi | Updated : Dec 24 2021, 05:18 PM
Share this Video

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaddudin owaisi)  ने उत्तर प्रदेश में एक रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) को खुलेआम धमकी दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendera Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) के खिलाफ 'असंसदीय' टिप्पणी कर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है।

हमेशा नहीं रहेंगे योगी और पीएम मोदी:  ओवैसी 
उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने यूपी पुलिस के कर्मियों को धमकी देते हुए कहा, मैं पुलिस अधिकारियों को याद दिलाना चाहता हूं कि उन्हें इस तथ्य को जानने की जरूरत है कि योगी और पीएम मोदी हमेशा नहीं रहेंगे। हम मुसलमान निश्चित रूप से समय के लिए मजबूर हैं, लेकिन याद रखें कि हम आपके अत्याचारों को नहीं भूलेंगे। हम आपके अत्याचारों को याद रखेंगे। अल्लाह आपको अपनी शक्ति से नष्ट कर देगा। हालात बदलेंगे, फिर कौन आएगा तुम्हें बचाने? योगी अपने मठ और मोदी पहाड़ों पर जाएंगे। फिर कौन तुझे बचाने आएगा।

भाजपा प्रवक्ता ने लगाई फटकार
ओवैसी के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एआईएमआईएम प्रमुख को फटकार लगाते हुए कहा, 'जब भी औरंगजेब और बाबर जैसे लोग देश में अत्याचार करने आएंगे, महाराणा प्रताप, शिवाजी, योगी और मोदी जैसा कोई व्यक्ति सामने आएगा।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यूपी पुलिसकर्मियों, पीएम मोदी और सीएम आदित्यनाथ के खिलाफ ओवैसी की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताई है। भाटिया ने कहा कि ओवैसी हैदराबाद के सांसद हैं और उन्हें असंवैधानिक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव आयोग ओवैसी की टिप्पणी पर संज्ञान लेगा और कार्रवाई करेगा।

Related Video