बेटी समायरा के साथ पूल पर रोहित ने किया डांस, पत्नी रितिका ने शेयर किया वीडियो

T-20 सीरीज के बाद रोहित को परिवार के साथ थोड़ा समय मिला था। इस समय का भरपूर फायदा उठाते हुए रोहित ने परिवार और खासकर बेटी के साथ जमकर मस्ती की। रोहित और समायरा के बीच बॉन्डिंग जबरदस्त रही। पहले रोहित बेटी समायरा के साथ डांस करते नजर आए और फिर बेटी ने भी अपने पिता को जमकर परेशान किया।

| Published :
Share this Video

नई दिल्ली. टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित शर्मा इन दिनों परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 सीरीज के बाद रोहित को परिवार के साथ थोड़ा समय मिला था। इस समय का भरपूर फायदा उठाते हुए रोहित ने परिवार और खासकर बेटी के साथ जमकर मस्ती की। रोहित और समायरा के बीच बॉन्डिंग जबरदस्त रही। पहले रोहित बेटी समायरा के साथ डांस करते नजर आए और फिर बेटी ने भी अपने पिता को जमकर परेशान किया। रोहित की पत्नी रितिका ने ये सभी वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए। 

रोहित की बेटी इसी महीने 1 साल की हो जाएंगी। पिछले साल 30 दिसंबर को रोहित पिता बने थे। पिता बनने के बाद रोहित ने क्रिकेट जगत में भी कमाल किया है और हर फॉर्मेट में लगातर रन बनाए हैं। रोहित खुद भी अपनी बेटी को खुद के लिए लकी मानते हैं और उन्होंने यह स्वीकार किया है कि समायरा के आने के बाद उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है। अब रोहित ज्यादा प्रेसर नहीं महसूस करते और हर मैच में बेफिकर अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं। 
 

Related Video