IPL 2021: अपने डेब्यू मैच से पहले होटल में फूट फूटकर रोए उरमान मलिक, वीडियो भी आया सामने

वीडियो डेस्क। 21 साल के उमरान मलिक ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहला मैच खेला।  डेब्‍यू मैच में अपने पेस से मलिक ने सबको प्रभावित किया। उनके डेब्‍यू मैच से पहले होटल रूम में मलिक को टीम ने एक सरप्राइज दिया। जहां एक बड़ी से स्क्रीन पर उरमान मलिक फैमिली मेम्‍बर्स ने उन्हें पहले मैच लिए शुभकामना संदेश भेजे थे। 

Asianet News Hindi | Updated : Oct 05 2021, 03:53 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। 21 साल के उमरान मलिक ने सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहला मैच खेला।  डेब्‍यू मैच में अपने पेस से मलिक ने सबको प्रभावित किया। उनके डेब्‍यू मैच से पहले होटल रूम में मलिक को टीम ने एक सरप्राइज दिया। जहां एक बड़ी से स्क्रीन पर उरमान मलिक फैमिली मेम्‍बर्स ने उन्हें पहले मैच लिए शुभकामना संदेश भेजे थे। परिवार का प्यार और स्नेह देखकर उमरान मलिक की आंसू छलक गए। मलिक के साथी खिलाड़ी राशिद खान ने वीडियो ट्विटर पर पोस्‍ट किया है।
 

Related Video