अंपायर ने आउट नहीं दिया तो बच्चों की तरह रोने लगे क्रिस गेल, वायरल हो रहा वीडियो

 क्रिस गेल जब मैदान पर होते हैं तो वो एक काफी मजेदार क्रिकेटर बन जाते है।  साउथ अफ्रीका में हो रही मजांसी सुपर लीग का वीडियो सामने आया है। इसमें जोजी स्टार्स और पैरल रॉक्स के बीच मैच के दौरान उन्होंने जो किया उसे देखकर आपको  भी हंसी आ जाएगी। क्रिस गेल ने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में पैरल रॉक्स की पारी का पहला ओवर फेंकने आए थे. इस ओवर की एक गेंद सीधे हेनरी डेविड्स के पैड पर जा लगी जिसके बाद गेल ने अपील की, लेकिन अंपायर ने गेल की खिलाड़ी को आउट नहीं दिया। इस दौरान गेल लगातार अपील करते रहे और थोड़ी देर बार उन्होंने किसी बच्चे की तरह क्रीज पर ही रोना चालू कर दिया। हालांकि अंपायर ने बल्लेबाज को आउट तो नहीं दिया लेकिन गेल को बच्चो की तरह रोते देख अंपयार अपनी हंसी नहीं रोक पाए और मैदान पर ही हंसने लगे। 
 

Asianet News Hindi | Published : | | Updated : Nov 28 2019, 04:29 PM IST
Share this Video

वीडियो डेस्क। क्रिस गेल जब मैदान पर होते हैं तो वो एक काफी मजेदार क्रिकेटर बन जाते है।  साउथ अफ्रीका में हो रही मजांसी सुपर लीग का वीडियो सामने आया है। इसमें जोजी स्टार्स और पैरल रॉक्स के बीच मैच के दौरान उन्होंने जो किया उसे देखकर आपको  भी हंसी आ जाएगी। क्रिस गेल ने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में पैरल रॉक्स की पारी का पहला ओवर फेंकने आए थे. इस ओवर की एक गेंद सीधे हेनरी डेविड्स के पैड पर जा लगी जिसके बाद गेल ने अपील की, लेकिन अंपायर ने गेल की खिलाड़ी को आउट नहीं दिया। इस दौरान गेल लगातार अपील करते रहे और थोड़ी देर बार उन्होंने किसी बच्चे की तरह क्रीज पर ही रोना चालू कर दिया। हालांकि अंपायर ने बल्लेबाज को आउट तो नहीं दिया लेकिन गेल को बच्चो की तरह रोते देख अंपयार अपनी हंसी नहीं रोक पाए और मैदान पर ही हंसने लगे।

Related Video