चुन-चुनकर GIRLS से फीडबैक लेता था डिलीवरी बॉय, सामने आई शॉकिंग कहानी

रायपुर स्थित एक पिज्जा हट का डिलीवरी बॉय फीडबैक के बहाने चुन-चुनकर लड़कियों के मोबाइल नंबर लेता था। इसके बाद लड़कियों को कॉल करता था। पहले वो पिज्जा की क्वालिटी पर बात करता और फिर सब्जेक्ट छोड़कर कुछ अलग ही रंग में आ जाता। वहीं हुआ, जिसका पहले से ही अंदेशा था।

Share this Video

रायपुर. स्टेशन स्थित एक पिज्जा हट का डिलीवरी बॉय गौरव ने अपने जॉब को गंदे काम का जरिया बना लिया था। वो फीडबैक के बहाने चुन-चुनकर लड़कियों के मोबाइल नंबर लेता था। इसके बाद उन्हें कॉल करता। शुरुआत में वो पिज्जा की क्वालिटी पर चर्चा करता और कुछ सेकंड बाद ही सब्जेक्ट छोड़कर फालतू और अश्लील की बातें करने लगता।  कुछ लड़कियों के साथ तो उसने हद कर दी। सीधी लड़कियों को वो अश्लील मैसेज भी भेजने लगा। किसी लड़की ने इसकी शिकायत अपने परिजनों ने कर दी। इसके संभवत: लड़की का भाई डिलीवरी बॉय को ढूंढते हुए पिज्जा हट पहुंच गया। वहां उसने बदमाश डिलीवरी बॉय की तबीयत से पिटाई कर दी। डिलीवरी बॉय ने अपने गलती मानी और हाथ जोड़कर दुबारा ऐसा न करने की सौगंध खाई। लिहाजा मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। हां, वीडियो जरूर सोशल मीडिया पर किसी ने पोस्ट कर दिया।  उधर, पिज्जा हट संचालक ने डिलीवरी बॉय को नौकरी से हटा दिया है। माना जा रहा है कि इस लापरवाही के लिए इस पिज्जा हट की फ्रेंचाइजी भी कैंसल की जा सकती है।

Related Video