नशे में धुत पुलिसकर्मी ने ढ़ेड साल की बच्ची को सिगरेट से दागा, चेहरे और शरीर पर 50 से ज्यादा जलने के निशान

वीडियो डेस्क। छत्तीसगढ़ के बालोद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पुलसर्मी के वहिशीपन ने सारी हदें पार कर दीं। पुलिसकर्मी नशे में धुत होकर मकान मालिक की ढ़ेड की बच्ची से खुद को पापा बुलवाना चाहता था।

| Updated : Oct 31 2020, 05:18 PM
Share this Video

वीडियो डेस्क। छत्तीसगढ़ के बालोद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पुलसर्मी के वहिशीपन ने सारी हदें पार कर दीं। पुलिसकर्मी नशे में धुत होकर मकान मालिक की ढ़ेड की बच्ची से खुद को पापा बुलवाना चाहता था। बच्ची ने नहीं बोला तो कमरे में बंद कर बच्ची को सिगरेट से दागता रहा। बच्ची रोती रही लेकिन पुलिसकर्मी का दिल नहीं पसीजा। मां ने बच्ची के रोने की बात सुनी तो कमरे में पहुंची लेकिन पुलिसकर्मी ने मां के साथ भी मारपीट की। बच्ची पूरी रात रोती रही, आंखों में सूजन आ गई। मामला जब थाने में पहुंचा तो डीजीपी ने पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने का आदेश दिया है।  

Related Video