जब सुशांत राजपूत से पूछा आपका सबसे बड़ा डर क्या है? एक्टर का जवाब सुन चौंक गए थे सभी
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को हफ्तेभर से ज्यादा समय हो चुका है। इस बीच, सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं। हाल ही में सुशांत का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें सुशांत ने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े डर को लेकर खुलासा किया था। सोशल मीडिया पर सुशांत का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत को हफ्तेभर से ज्यादा समय हो चुका है। इस बीच, सोशल मीडिया पर उनके फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं। हाल ही में सुशांत का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें सुशांत ने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े डर को लेकर खुलासा किया था। सोशल मीडिया पर सुशांत का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में सुशांत सिंह राजपूत से उनके सबसे बड़े डर के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए सुशांत ने कहा, शायद मौत है, क्योंकि उन्होंने अपने एक करीबी को मरते हुए देखा है। सुशांत ने आगे कहा कि ऐसा इसलिए भी है क्योंकि कुछ घंटों की नींद के दौरान यह पता नहीं होता है कि मैं कौन हूं। इसलिए ये थोड़ा डरावना है। बता दें कि सुशांत ने 14 जून को अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।