3 गाने क्या गाए बदल गए रानू मंडल के तेवर, फैन ने की एक गुजारिश तो भड़क गई सिंगर

अपनी आवाज की वजह से फेमस हुई रानू ने अभी तक तीन गाने गाए है। रानू का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें वे एटीट्यूड दिखाती नजर आ रही हैं। 

| Updated : Nov 04 2019, 05:53 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. कभी रेल्वे प्लेटफॉर्म पर भीख मांगकर अपना गुजारा चलाने वाली रानू मंडल रातों-रात स्टार बन गई। अपनी आवाज की वजह से फेमस हुई रानू ने अभी तक तीन गाने गाए है। रानू का एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसमें वे एटीट्यूड दिखाती नजर आ रही हैं। दरअसल, वायरल वीडियो में रानू एक मार्केट में खरीदारी करती दिख रही है, तभी एक महिला फैन रानू को हाथ से पकड़कर उनसे सेल्फी की गुजारिश करती हैं। लेकिन रानू सेल्फी लेने की बजाए महिला पर भड़क जाती है। रानू कहती हैं कि 'ऐसे हाथ लगाना, क्या है ये? मुझे ऐसे पकड़कर क्यों खींचा?' रानू का रिएक्शन देख महिला फैन सिर्फ मुस्कराकर रह जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देख लोग कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा- 'रानू मंडल का एटीट्यूड तो देखो'। एक अन्य यूजर ने लिखा- 'अब रानू मंडल पर अहंकार आ गया है'। एक ने कमेंट किया -'रानू मंडल मेंटल है मेंटल'। एक बोला- 'भिखारी हमेशा भिखारी ही रहता है चाहे कितना ही पैसा कमा ले'। बता दें कि रानू मंडल सोशल मीडिया के जरिए ही स्टार बनीं थीं। 

Related Video