सगाई के 9 महीने बाद इस खानदान की बहू बनी 'ये रिश्ता क्या...' की एक्ट्रेस, बाबा रामदेव ने दिया आशीर्वाद

 टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कीर्ति गोयनका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने 14 अक्टूबर को राजनेता के परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुयश महाराज के बेटे सुयश के साथ शादी रचाई है।

| Published : Oct 15 2019, 01:55 PM IST
Share this Video

मुंबई/देहरादून. टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कीर्ति गोयनका का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मोहिना कुमारी ने 14 अक्टूबर को राजनेता के परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुयश महाराज के बेटे सुयश के साथ शादी रचाई है। शादी से पहले उन्होंने सुयश के साथ सीक्रेट सगाई रचाई थी, हांलाकि इससे पहले उनका रोका हो गया था। वहीं, सुयश उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे हैं। अब इनकी शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो में बाबा रामदेव भी नजर आ रहे हैं। इसमें वे दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं, साथ ही फोटो सेसन भी हो रखा गया था। इसके साथ ही इस जोड़ी को देखने करीब 2 लाख पहुंचे थे। इस दौरान दोनों दूल्हा-दुल्हन हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन करते नजर आए।

Related Video