मदर्स डे पर कार्तिक आर्यन ने इस काम के लिए मम्मी से मांगे पैसे तो बोलीं, एक लात दूंगी..

मदर्स डे के मौके पर कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, वीडियो में कार्तिक कैमरा सेट करते हैं, तभी उनकी पीछे से उनकी मां आवाज देते हुए कहती हैं, सारे सेलिब्रिटी ने अपनी मां के साथ सेल्फी शेयर की लेकिन तूने एक भी नहीं की। 

Asianet News Hindi | Updated : May 11 2020, 02:44 PM
Share this Video

मुंबई। मदर्स डे के मौके पर कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, वीडियो में कार्तिक कैमरा सेट करते हैं, तभी उनकी पीछे से उनकी मां आवाज देते हुए कहती हैं, सारे सेलिब्रिटी ने अपनी मां के साथ सेल्फी शेयर की लेकिन तूने एक भी नहीं की। भोपाल वाली बुआ ने दो बार कॉल करके पूछा है। इसके जवाब में कार्तिक कहते हैं, मां आपको पता है मुझे हर पोस्ट शेयर करने पर कितने लाख मिलते हैं, आप दोगी? इस पर कार्तिक की मां कहती हैं- एक लात दूंगी। मां से ये जवाब मिलते ही कार्तिक चौंक जाते हैं, हालांकि बाद में वो मुस्कुराने लगते हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कुछ ही घंटों में 29 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा- मां की ममता।

Related Video