इधर खेत में मजदूरों के साथ मशाल लिए दिखे धर्मेंद्र उधर बेटी दामाद के साथ हेमा मालिनी ने जलाए दीये

मुंबई. कोरोना के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजकर 9 मिनट पर देशवासियों ने अपने-अपने घर की लाइटें बंद कर दी। इसके बाद सभी ने दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर पीएम मोदी की अपील का समर्थन किया। मोदी की अपील का समर्थन सिर्फ आमजनों ने ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स और बिजनेस जगत के दिग्गजों ने भी किया। 84 साल के धर्मेंद्र अपने खेत में मजदूरों के साथ मशाल लिए नजर आए। उन्होंने देशवासियों को घर में रहने का संदेश दिया। साथ ही ये भी कहा कि कोरोना जैसी महामारी को जड़ से उखाड़ना है। वहीं, रवीना टंडन, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, उर्वशी रौतेला ने दीया और मोमबत्ती जलाकर सपोर्ट किया। हेमा मालिनी ने बेटी ईशा देओल और दामाद भरत तख्तानी के साथ मिलकर दीया और मोमबत्ती जलाई। 

Asianet News Hindi | Updated : Apr 06 2020, 11:48 AM
Share this Video

मुंबई. कोरोना के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजकर 9 मिनट पर देशवासियों ने अपने-अपने घर की लाइटें बंद कर दी। इसके बाद सभी ने दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर पीएम मोदी की अपील का समर्थन किया। मोदी की अपील का समर्थन सिर्फ आमजनों ने ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स और बिजनेस जगत के दिग्गजों ने भी किया। 84 साल के धर्मेंद्र अपने खेत में मजदूरों के साथ मशाल लिए नजर आए। उन्होंने देशवासियों को घर में रहने का संदेश दिया। साथ ही ये भी कहा कि कोरोना जैसी महामारी को जड़ से उखाड़ना है। वहीं, रवीना टंडन, मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, उर्वशी रौतेला ने दीया और मोमबत्ती जलाकर सपोर्ट किया। हेमा मालिनी ने बेटी ईशा देओल और दामाद भरत तख्तानी के साथ मिलकर दीया और मोमबत्ती जलाई। 

Related Video