प्रेग्नेंसी छुपाकर Dia Mirza ने सालभर पहले थामा था इनका हाथ, शादी की पहली सालगिरह पर शेयर किया Video

मुंबई. दीया मिर्जा (Dia Mirza) की दूसरी शादी की आज पहली सालगिरह है। उन्होंने पिछले साल 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की थी। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए मालदीव गए थे, जहां से कुछ फोटोज दीया ने शेयर की थीं और अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। शादी के पहले प्रेग्नेंट हुई दीया से लोगों ने तरह-तरह के सवाल भी किए थे। इसका जवाब भी दीया ने दिया था। वहीं, शादी की पहली सालगिरह दीया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा- ऐसे साल हैं जो सवाल पूछते हैं और ऐसे साल जो जवाबों से भरे होते हैं। ये वो साल था जब हमारे बहुत सारे सपने पूरे हुए और कई दुआओं का जवाब मिला। हैप्पी एनिवर्सरी @vabhav.rekhi हम एक साथ बढ़ते रहें और जीवन की खुशियों को संजोएं। हमारी शादी के दिन की एक झलक शेयर करना, एक दिन जो हमारे परिवारों और दोस्तों को घर के बगीचे में एक साथ लाया। एक स्थाई शादी जो एक टीम द्वारा बनाई गई थी, जिसने इसे हर तरह से बस यादगार बना दिया। वैभव से पहले दीया ने बिजनेसमैन साहिल संघा से शादी की थी।  करीब 11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद फाइनली अगस्त, 2019 में दोनों अलग हो गए। 

Asianet News Hindi | Updated : Feb 15 2022, 01:24 PM
Share this Video

मुंबई. दीया मिर्जा (Dia Mirza) की दूसरी शादी की आज पहली सालगिरह है। उन्होंने पिछले साल 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की थी। शादी के बाद दोनों हनीमून के लिए मालदीव गए थे, जहां से कुछ फोटोज दीया ने शेयर की थीं और अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। शादी के पहले प्रेग्नेंट हुई दीया से लोगों ने तरह-तरह के सवाल भी किए थे। इसका जवाब भी दीया ने दिया था। वहीं, शादी की पहली सालगिरह दीया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा- ऐसे साल हैं जो सवाल पूछते हैं और ऐसे साल जो जवाबों से भरे होते हैं। ये वो साल था जब हमारे बहुत सारे सपने पूरे हुए और कई दुआओं का जवाब मिला। हैप्पी एनिवर्सरी @vabhav.rekhi हम एक साथ बढ़ते रहें और जीवन की खुशियों को संजोएं। हमारी शादी के दिन की एक झलक शेयर करना, एक दिन जो हमारे परिवारों और दोस्तों को घर के बगीचे में एक साथ लाया। एक स्थाई शादी जो एक टीम द्वारा बनाई गई थी, जिसने इसे हर तरह से बस यादगार बना दिया। वैभव से पहले दीया ने बिजनेसमैन साहिल संघा से शादी की थी।  करीब 11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद फाइनली अगस्त, 2019 में दोनों अलग हो गए। 

Related Video