84 साल के धर्मेन्द्र ने शेयर किया वीडियो, बोले- डिप्रेशन को डिप्रेशन दे दो..हसरतों से कहो हद में रहें

धर्मेंद्र इन दिनों अपने फॉर्महाउस पर वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में सुशांत राजपूत की आत्महत्या की खबर से दुखी धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के कैप्शन में 84 साल के धर्मेन्द्र ने लिखा, डिप्रेशन को डिप्रेशन दे दो, हसरतों से कहो...हद में रहें।

| Updated : Jun 17 2020, 02:43 PM
Share this Video

मुंबई। धर्मेंद्र इन दिनों अपने फॉर्महाउस पर वक्त बिता रहे हैं। हाल ही में सुशांत राजपूत की आत्महत्या की खबर से दुखी धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के कैप्शन में 84 साल के धर्मेन्द्र ने लिखा, डिप्रेशन को डिप्रेशन दे दो, हसरतों से कहो...हद में रहें। कोरोना की..फुरसत कोरोना से..फुरसत मिलकर रहेगी। वीडियो में धर्मेंद्र ने लोगों को डिप्रेशन से दूर रहने की सलाह दी है। वो वीडियो में कहते हैं, गाय घास चर रही हैं और मैं ठंडी सेवइयां खा रहा हूं। आप सब कैसे हैं। कोरोना से बचकर रहिए। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन को लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था- प्यारे सुशांत, ना फिल्म देखी, ना कभी मिला तुमसे, पर तेरे अचानक चले जाने से बड़ा सदमा लगा। यह सुंदर सा 'शो बिजनेस' बहुत ही क्रूर है। 

Related Video