रेड गोल्डन कलर की मैचिंग ड्रेस में दिखें दीपवीर, शादी की पहली सालगिरह पर तिरुपति में किए दर्शन

मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की पहली सालगिरह है। दीपिका-रणवीर ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो स्थित 700 साल पुराने विला डेल बालबियानेलो में शादी की थी।  दीपिका - रणवीर ने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया उसके बाद शादी की थी। दीपवीर ने शादी का फैसला तब लिया जब दोनों का करियर टॉप पर था। दोनों शादी की पहली सालगिरह पर तिरुपति दर्शन करने पहुंचे हैं। तिरुपति में दर्शन करने के दौरान दोनों की फोटोज सामने आईं हैं। इन फोटोज में बेहतरीन नजर आ रहे हैं। दीपिका जहां मांग में सिंदूर, रेड-गोल्डन साड़ी, हैवी नेकलेस-ईयररिंग्स में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, रणवीर भी पत्नी से मैच करते हुए मैचिंग कलर की शेरवानी और लाला रंग के दुपट्टा लिए नजर आ रहे हैं।

Share this Video

मुंबई. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की पहली सालगिरह है। दीपिका-रणवीर ने 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो स्थित 700 साल पुराने विला डेल बालबियानेलो में शादी की थी।  दीपिका - रणवीर ने एक-दूसरे को 6 साल तक डेट किया उसके बाद शादी की थी। दीपवीर ने शादी का फैसला तब लिया जब दोनों का करियर टॉप पर था। दोनों शादी की पहली सालगिरह पर तिरुपति दर्शन करने पहुंचे हैं। तिरुपति में दर्शन करने के दौरान दोनों की फोटोज सामने आईं हैं। इन फोटोज में बेहतरीन नजर आ रहे हैं। दीपिका जहां मांग में सिंदूर, रेड-गोल्डन साड़ी, हैवी नेकलेस-ईयररिंग्स में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वहीं, रणवीर भी पत्नी से मैच करते हुए मैचिंग कलर की शेरवानी और लाला रंग के दुपट्टा लिए नजर आ रहे हैं।

Related Video