19 साल पहले ऐसी दिखती थीं आलिया भट्ट, बड़ी बहन के एक सवाल पर इस बेबाकी से दिया था जवाब

आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में आलिया की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। इसी बीच आलिया के बचपन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया अपनी बहन पूजा भट्ट से कहती हुई दिख रही हैं कि वो एक्ट्रेस ही बनना चाहती थीं।

Asianet News Hindi | Updated : May 10 2020, 03:49 PM
Share this Video

मुंबई। आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में आलिया की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी। इसी बीच आलिया के बचपन का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आलिया अपनी बहन पूजा भट्ट से कहती हुई दिख रही हैं कि वो एक्ट्रेस ही बनना चाहती थीं। बता दें, आलिया भट्ट 8 साल की उम्र से ही एक्ट्रेस बनने के सपने देख रही थीं। इस वीडियो में पूजा भट्ट, सोनी राजदान और महेश भट्ट भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान शो के होस्ट सुरेश ओबेरॉय आलिया से पूछते हैं कि आप बड़े होकर क्या बनना चाहती हैं, तो 8 साल की आलिया कहती हैं, एक्ट्रेस बनूंगी। वहीं, जब शाहीन से पूछा जाता है कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहती हैं, तो इस पर शाहीन कहती हैं कि वह एक्ट्रेस तो बिल्कुल भी नहीं बनना चाहतीं। वर्कफ्रंट की बात करें आलिया भट्ट जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म  'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी। इसके अलावा वो एक और फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भी काम कर रही हैं।

Related Video