Today's History 10 Thing: इस देश का 8 में से 1 इंसान करता है McDonald में काम
मैकडॉनल्ड्स: दोस्तों को पार्टी देनी हो, या यूं ही आउटिंग करते हुए कुछ खाने का मन कर रहा हो... या गर्लफ्रेंड को खुश करना हो.. तो मैक डी का ऑप्शन ढूंढ़ा जाता है। पीला सूट पहने लाल बाल वाले एक अंकल आपको हर मैक डी के बाहर स्वागत के लिए खड़े दिखाई देते हैं। आपने कई बार इनके साथ फोटो भी खिंचवाई होगी। 15 मई 1940, ये वही तारीख है जब मैकडॉनल्ड्स की स्थापना हुई थी। आइये जानते हैं मैक डी के बारे में 10 बातें।
मैकडॉनल्ड्स: दोस्तों को पार्टी देनी हो, या यूं ही आउटिंग करते हुए कुछ खाने का मन कर रहा हो... या गर्लफ्रेंड को खुश करना हो.. तो मैक डी का ऑप्शन ढूंढ़ा जाता है। पीला सूट पहने लाल बाल वाले एक अंकल आपको हर मैक डी के बाहर स्वागत के लिए खड़े दिखाई देते हैं। आपने कई बार इनके साथ फोटो भी खिंचवाई होगी। 15 मई 1940, ये वही तारीख है जब मैकडॉनल्ड्स की स्थापना हुई थी। आइये जानते हैं मैक डी के बारे में 10 बातें।