खतरनाक से न्यूड होता जा रहा उर्फी का फैशन, पहनी ऐसी ड्रैस कि लोग बोले- अच्छा है मैं अंधा हूं

उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब कपड़ों और फैशन की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। मुंबई की सड़कों पर मोनोकिनी पहनकर आईं तो हर कोई हैरान रह गया। उनके इस फैशन के लिए लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है। 

Rakhi Singhal | Updated : Jul 29 2022, 11:30 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। उर्फी जावेद का फैशन अब खतरनाक से न्यूड होता जा रहा है। उर्फी के दो वीडियो सामने आए हैं। जहां उर्फी सड़कों पर ऐसे अजीबोगरीब कपड़ों में नजर आईं कि लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। उर्फी मुंबई की सड़कों पर मोनोकनी में नजर आईं। यलो मोनोकिनी में उर्फी रस्सी से बनी हुई स्कर्ट में नजर आईं। जिसके बाद वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं हैं। इस ड्रैस के साथ उन्होंने पोनीटेल बनाई, न्यूज मेकअप और हाईहील्स कैरी की थीं। वहीं ब्लैक ड्रैस में भी स्पॉट हुई उर्फी जावेद। पैपराजी ने घेरा तो बोलीं क्यों मेरे पीछे पड़े हो? देखें उनके वीडियो

Related Video