टीवी एक्ट्रेस Vaishali Takkar के सुसाइड नोट से हुआ चौंकाने वाला खुलासा, आत्महत्या की वजह आई सामने

टीवी वैशाली ठक्कर ने अपने सुसाइड नोट में राहुल और दिशा नाम के दो लोगों का जिक्र किया है। उन्होंने IQUIT लिखकर  खुदकुशी कर ली सुसाइड नोट में वैशाली ने अपने माता पिता से मांफी भी मांगी है। पुलिस कर रही जांच

| Updated : Oct 19 2022, 10:38 AM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। 29 साल की टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर रविवार को अपने इंदौर वाले घर में मृत पाई गईं। उनका शव फांसी के फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने उनके सुसाइड नोट से पर्दा उठाया है। वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में राहुल और दिशा नाम के दो लोगों का जिक्र किया है। उन्होंने IQUIT लिखकर  खुदकुशी कर ली सुसाइड नोट में वैशाली ने अपने माता पिता से मांफी भी मांगी है। 
वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है I Quit मां. लव यू पापा मां. मुझे माफ करना मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई। प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना। मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली, राहुल और दिशा ने। वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम, खुश रहना, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं मुझे माफ करना I Quit। 
वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में जिस राहुल का जिक्र किया है वो उसका पूरा नाम राहुल नवलानी है जो वैशाली का पड़ोसी है। राहुल की वजह से ही वैशाली ने अपनी जिंदगी खत्म की है। वे दिसंबर में शादी करने वाली थीं। लेकिन राहुल वैशाली को परेशान कर रहा था। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में जो लिखा है वो जांच का विषय है। अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा जा सकता। 

Related Video