VIDEO: 10 साल की हुई सुष्मिता सेन की बेटी, मां से मिला ये शानदार तोहफा

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो शेयर किए हैं। इनमें वे अपनी बेटी अलीशा के साथ डाइविंग करती नजर आ रही हैं।

Asianet News Hindi | Updated : Sep 02 2019, 03:59 PM
Share this Video

मुंबई. सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई वीडियो शेयर किए हैं। इनमें वे अपनी बेटी अलीशा के साथ डाइविंग करती नजर आ रही हैं। दरअसल, अलीशा हाल ही में 10 साल की हुई है। ऐसे में सुष्मिता ने बेटी को स्कूबा डाइविंग का स्पेशल गिफ्ट दिया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा, '10 साल की सबसे बहादुर लड़की जिसे मैं जानती हूं और उसकी मां होने पर गर्व है। उसके 10वें जन्मदिन पर मैंने उसे यह गिफ्ट दिया।' इसके साथ ही वे लिखती हैं, "जब मुझे और रेने (सुष्मिता की बड़ी बेटी) को ओपन वाटर स्कूबा डाइविंग में PADI सर्ट‍िफिकेट मिला तब अलीशा 5 साल की थी और स्कूबा डाइविंग के लिए कम से कम 10 साल की उम्र का होना जरूरी है। इस दिन के लिए उसने 5 बर्थडे गुजरने का इंतजार किया है, और हां मालदीव में अपना पहला स्कूबा डाइव किया, बिल्कुल अपनी मां और बहन की तरह। वह शानदार थी, इंडियन ओशन में 41 मिनट्स की लॉगिंग और 9 मीटर/29 फीट की गहराई में डाइविंग की।"

Related Video