रिश्तों के जंजाल में फंसे संजय दत्त, 'कौन सही... कौन गलत... फैसला कौन करेगा ?'

संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'प्रस्थानम' ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसकी जानकारी संजय दत्त ने ट्वीट करके दी। इसके साथ कैप्शन लिखा, 'विरासत पाने की जंग शुरू।'

| Published : Aug 29 2019, 04:26 PM IST | | Updated : Aug 29 2019, 04:37 PM IST
Share this Video

मुंबई. संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म 'प्रस्थानम' ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इसकी जानकारी संजय दत्त ने ट्वीट करके दी। इसके साथ कैप्शन लिखा, 'विरासत पाने की जंग शुरू।' बता दें, इससे पहले ट्रेलर के रिलीज होने की जानकारी दी गई थी और फैंस इसका बसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं, अगर वीडियो की बात करें तो इसमें संजय दत्त एक दबंग नेता के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिनके दो बेटों के बीच राजनीति की विरासत पाने के लिए जंग होती है और वे रिश्तों के जंजाल में फंसते चले जाते हैं। इस फिल्म में संजय के अलावा अली फजल, मनीषा कोइराला, जेकी श्रॉफ, चंकी पांडे, सत्यजीत दुबे और एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर लीड रोल में नजर आएंगी। इसका डायरेक्शन देव कट्टा ने किया है। इसे 'संजय एस दत्त' के बैनर तले बनाया गया है और संजय की पत्नी मान्यता दत्त ने 'प्रस्थानम' को प्रोड्यूस किया है।

बता दें, संजय दत्त के होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म तेलुगू मूवी 'प्रस्थानम' का रीमेक है। इसे भी देव कट्टा ने ही प्रोड्यूस किया है। इसके हिंदी रीमेक को 20 सितंबर को रिलीज किया जाएगा।

Related Video