'वो जोरदार ठहाका, कंधे पर हाथ रख जोक सुनाना', भावुक कर देगा राजू के लिए अनुपम खेर का Video

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपना वीडियो शेयर करते हुए ये लाइनें भी लिखीं। राजू श्रीवास्तव वास्तव में कैसे थे अनुपम खेर ने अपने वीडियो में बताया। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की मौत पर हर कोई दुखी है

| Updated : Sep 21 2022, 01:31 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

'प्यारे राजू श्रीवास्तव! तुम्हारे जाने से समूचे देश की हंसी थम सी गयी है! खिलखिलाहट में वो गूंज नहीं रही! इतनी भी क्या जल्दी थी ऊपर वालों को हंसाने की! बहुत याद आओगे दोस्त! वो तुम्हारा ज़ोरदार ठहाका।वो कंधे पर हाथ रखकर अपना नया जोक सुनाना।हँसाते हुए रुला कर चले गये! ओम् शांति!' बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपना वीडियो शेयर करते हुए ये लाइनें भी लिखीं। राजू श्रीवास्तव वास्तव में कैसे थे अनुपम खेर ने अपने वीडियो में बताया। मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की मौत पर हर कोई दुखी है। सबको हंसाने वाला हमेशा के लिए शांत हो गया। उन्होंने दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। हार्ट अटैक आने के बाद उनकी तबियत बिगड़ती चली गई थी। 
 

Related Video