सोशल मीडिया पर बाहुबली का गाना गा कर छाया ये लड़का, ऐसे लगाए सुर

सोशल मीडिया पर  एक और शख्स का गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है। गार्डन में बैठकर बाहुबली का सबसे मुश्किल माने जाना वाला गीत इतने सुरीले अंदाज में गाया, कि लोग उनके फैन हो गए। ये युवक साल 2015 में आई फिल्म 'बाहुबली- द बिगनिंग' का सॉन्ग 'कौन है वो...गा रहा है।  लड़के के सामने कई लोग बैठे हैं गानों की फरमाइश कर रहे हैं। एक शख्स उनसे बाहुबली का गाना सुनाने को कहता है। कौन हैं वो को एमएम क्रेम ने कंपोज किया है। इस गीत को मनोज मुंतशिर ने लिखा है. कैलाश खेर और मौनीमा ने इस गीत को गाया है।

| Updated : Jun 21 2020, 02:16 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सोशल मीडिया पर  एक और शख्स का गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है। गार्डन में बैठकर बाहुबली का सबसे मुश्किल माने जाना वाला गीत इतने सुरीले अंदाज में गाया, कि लोग उनके फैन हो गए। ये युवक साल 2015 में आई फिल्म 'बाहुबली- द बिगनिंग' का सॉन्ग 'कौन है वो...गा रहा है।  लड़के के सामने कई लोग बैठे हैं गानों की फरमाइश कर रहे हैं। एक शख्स उनसे बाहुबली का गाना सुनाने को कहता है। कौन हैं वो को एमएम क्रेम ने कंपोज किया है। इस गीत को मनोज मुंतशिर ने लिखा है. कैलाश खेर और मौनीमा ने इस गीत को गाया है।

Related Video