मलाइका अरोड़ा की चाल ने किया लोगों को हैरान, VIRAL VIDEO देख पूछ रहे- इसे क्या हुआ?

49 साल की मलाइका अरोड़ा पिछली बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'पटाखा' में आइटम नंबर 'हैलो हैलो' करती नजर आई थीं, जो 2018 में रिलीज हुई थी। वे दिसंबर में रिलीज होने जा रही फिल्म 'एन एक्शन हीरो' में बतौर आइटम गर्ल वापसी करेंगी।

Gagan Gurjar | Updated : Nov 14 2022, 05:24 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क. मॉडल और डांसर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोमवार को बांद्रा के एक योग सेंटर के बाहर स्पॉट हुईं। उनके साथ एक्ट्रेस आकांक्षा रंजन (Akanksha Ranjan) भी थीं। सेंटर के बाहर मौजूद पैपराजी की नजर जब दोनों बालाओं पर पड़ी तो उन्होंने उनसे पोज देने की गुजारिश की। मलाइका और आकांक्षा सहज ही पोज देंने को तैयार हो गईं। उन्होंने साथ में पैपराजी के लिए शूट कराया और वहां से चली गईं। मलाइका के इस अपीयरेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोगों का ध्यान उनकी अजीबोगरीब चाल पर गया है, जिसके चलते वे उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट

वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "चाल सुधर गई।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "आखिर उसकी चाल को क्या हुआ?" एक यूजर ने दुखी होते हुए लिखा है, "क्या मलाइका अरोड़ा को पाइल्स हो गया है या कुछ और? वह ऐसे क्यों चल रही है?" एक यूजर ने लिखा है, "क्या गंदगी फैला रखी है?"  एक अन्य यूजर का कमेंट है, "मलाइका हमेशा ऐसे क्यों चलती है?" एक यूजर ने लिखा है, "पाइल्स हो गया लगता है बेचारी को।"

'मैंने हां कर दी' बयान देकर चर्चा में रहीं

मलाइका अरोड़ा हाल ही में तब खूब चर्चा में रही थीं, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा था, "मैंने हां कर दी।" इसके बाद लोग अनुमान लगा रहे थे कि वे लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर से शादी करने जा रही हैं। लेकिन जल्दी ही मलाइका ने सबका कन्फ्यूजन दूर किया और कहा कि उन्होंने डिज्नी प्लस हॉटस्टार के एक रियलिटी शो के लिए हामी भरी है।

और पढ़ें...

FLOP होते ही अक्षय कुमार को दिखीं बॉलीवुड की खामियां, बोले- सफल होना है तो करना होगा यह काम

महेश बाबू के पिता कृष्णा अस्पताल में भर्ती, सुपरस्टार ने इसी साल अपनी मां और बड़े भाई को खोया

मलाइका अरोड़ा का पति कहलाना करता था अरबाज़ खान को परेशान, एक्टर ने खुद किया खुलासा

'हेरा फेरी' से पहले इन 15 फ्रेंचाइजी में भी बदले गए एक्टर, 8 का तो बॉक्स ऑफिस पर हुआ बेहद बुरा हाल

 

Related Video