सुशांत के लिए छलका कृति सैनन का दर्द, कहा- काश तुमने उन लोगों को दूर न किया होता जो तुमसे...

वीडियो डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत तो पंचतत्व में विलीन हो गए। उनकी मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। ट्विटर पर बहस छिड़ी हुई है। कोई अपनी भड़ास निकाल रहा है। कोई सुशांत की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है। वहीं उनकी को स्टार कृति सैनन ने भी उनको याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। 

| Updated : Jun 16 2020, 08:28 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत तो पंचतत्व में विलीन हो गए। उनकी मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। ट्विटर पर बहस छिड़ी हुई है। कोई अपनी भड़ास निकाल रहा है। कोई सुशांत की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है। वहीं उनकी को स्टार कृति सैनन ने भी उनको याद करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है। कृति सैनन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुशांत के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''सुश मैं जानती थी कि तुम्हारा तेज दिमाग ही तुम्हारा सबसे अच्छा दोस्त था और सबसे बुरा दुश्मन भी, लेकिन यह जानकर मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं कि तुम्हारी जिंदगी में वो पल भी आया जब तुम्हें जिंदा रहने के बजाय मरना ज्यादा आसान लगा। काश तुम्हारे आसपास लोग होते, जिनके साथ तुम अपना उस पल को शेयर कर पाते। काश तुमने उन लोगों को खुद से दूर न किया होता जिन्होंने तुमसे बहुत प्यार किया।
उन्होंने आगे लिखा कि काश मैं उसे जोड़ सकती जो तुम्हारे अंदर टूट गया था, लेकिन मैं नहीं कर पाई। मेरे दिल का एक हिस्सा तुम्हारे साथ ही चला गया है और एक हिस्सा तुम्हें हमेशा जिंदा रखेगा। मैंने कभी तुम्हारी खुशी के लिए प्रार्थना करना बंद नहीं किया और न ही कभी करूंगी।'
 

Related Video