खुशहाली कुमार ने सेक्सी लुक दिखाकर फैंस को रिझाया, Dhokha Round D Corner देखने की अपील

दिवंगत गुलशन कुमार की बेटी खुशहाली हॉट और बोल्ड  सेलेब्रिटी में शुमार की जाती हैं।  वे Dhokha Round D Corner  मूवी के जरिए  बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार है। एक्ट्रेस ने मुंबई बीच पर वॉयलेट ब्रा और माइक्रो मिनी पेंट में अपने फैंस के साथ अपन अपमकमिंग मूवी को देखने की अपील की है।     

Rupesh Sahu | Updated : Dec 01 2022, 03:48 PM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Dhokha Round D Corner : खुशहाली कुमार बेहद स्टनिंग और सेक्सी एक्ट्रेस में शुमार की जाने लगी हैं। उनकी डेब्यू फिल्म रिलीज़ होने को तैयार है, वहीं इस मूवी को लेकर एक्ट्रेस बहुत एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस ने मुंबई बीच पर वॉयलेट ब्रा और माइक्रो मिनी पेंट में अपने फैंस के साथ अपन अपमकमिंग मूवी को देखने की अपील की है।     

इस मूवी में वे आर माधवन के अपोजिट हैं, फिल्म रॉकेट्री की सक्सेक के बाद आर माधवन की मूवी का दर्शक बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।  बीते दिनों  फिल्म ‘धोखा राउंड डी कॉर्नर’ का टीजर रिलीज हुआ था।  इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है। ट्रेलर में सस्पेंस और थ्रिलर जबरदस्त देखने को मिल रहा है। इस मूवा  आर माधवन, खुशहाली कुमार के अलावा दर्शन कुमार और अपारशक्ति खुराना ने भी अहम किरदार अदा किए हैं। 

Related Video