डिजाइनर के घर गमी में पहुंचीं जया बच्चन अचानक भड़क उठीं, मीडिया को जमकर फटकारा : Video

मीडिया से अक्सर नाराज रहने वाली जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जया बच्चन मीडिया और फोटोग्राफर्स को लताड़ लगाती नजर आ रही हैं। 

Asianet News Hindi | Updated : Nov 20 2019, 05:13 PM
Share this Video

मुंबई। मीडिया से अक्सर नाराज रहने वाली जया बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में जया बच्चन मीडिया और फोटोग्राफर्स को लताड़ लगाती नजर आ रही हैं। दरअसल, जया बच्चन हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता सूरज मल्होत्रा के निधन पर श्रद्धांजलि देने पहुंची थीं। जया जैसे ही बाहर निकलीं तो वहां मौजूद फोटोग्राफर्स ने फोटो खींचना शुरू कर दी। इस पर जया भड़क उठीं। जया ने कहा- आप लोगों को कोई लिहाज है या नहीं। अगर आप लोगों के घर में ऐसा होगा तब भी ऐसे ही पेश आओगे। हालात को समझकर काम किया करो। बता दें कि 90 साल के सूरज मल्होत्रा का बीते सोमवार को निधन हो गया था।

जब ऋषि कपूर फोटोग्राफर्स पर भड़के : इससे पहले 
इससे पहले ऋषि कपूर फोटोग्राफर्स पर नाराज होते दिखे थे। एकता कपूर की दिवाली पार्टी में ऋषि पत्नी नीतू के साथ पहुंचे थे। पार्टी के बाद जब वे घर लौटने लगे तो मीडियावालों ने उन्हें घेर लिया। सभी उनसे फोटो खिंचाने की रिक्वेस्ट करने लगे। फोटोग्राफर्स को शोर मचाता देख ऋषि कपूर को गुस्सा आ गया और वो भड़क उठे थे। ऋषि ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था, "शोर मत मचाओ। यहां लोग सो रहे हैं। हमें भी अपनी इज्जत बचानी होती है।''

Related Video