इंडियन आइडल शो में हुई नोंकझोंक, आदित्य नारायण बोले जलकुकड़ी जज नेहा कक्कड़, देखें Video


वीडियो डेस्क। सोनी चैनल पर आ रहे सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 12वें सीजन में खूब धमाल हो रहा है। हाल ही में सोनी टीवी ने शो का एक प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और आदित्य नारायण (Aditya Narayan)आपस में मस्ती करते दिख रहे हैं. आदित्य नाराय की हाल ही में शादी हुई थी, लिहाजा दोनों एक दूसरे की टांग खिंचाई कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आदित्य  नेहा कक्कड़ से कह रहे हैं: जिन्हें मैंने अपनी शादी में तो बुलाया लेकिन, वह मेरी खुशी अपनी आंखों से नहीं देखना चाहती थीं. 'जलकुकड़ी' जज नेहा कक्कड़." आदित्य के इतना कहते ही विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया खूब हंसने लगते हैं। 

| Updated : Dec 20 2020, 12:18 PM
Share this Video


वीडियो डेस्क। सोनी चैनल पर आ रहे सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 12वें सीजन में खूब धमाल हो रहा है। हाल ही में सोनी टीवी ने शो का एक प्रोमो वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और आदित्य नारायण (Aditya Narayan)आपस में मस्ती करते दिख रहे हैं. आदित्य नाराय की हाल ही में शादी हुई थी, लिहाजा दोनों एक दूसरे की टांग खिंचाई कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आदित्य  नेहा कक्कड़ से कह रहे हैं: जिन्हें मैंने अपनी शादी में तो बुलाया लेकिन, वह मेरी खुशी अपनी आंखों से नहीं देखना चाहती थीं. 'जलकुकड़ी' जज नेहा कक्कड़." आदित्य के इतना कहते ही विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया खूब हंसने लगते हैं। 

Related Video