पोती की स्टेज परफॉर्मेंस देख भावुक हुए दादा अमिताभ बच्चन, आराध्या ने दिया बहुत ही इमोशनल मैसेज

मुंबई. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का शुक्रवार को एनुअल फंक्शन आयोजित हुआ। इस फंक्शन में कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने बच्चों के साथ पहुंचे। इस मौके पर ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। आराध्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आराध्या ने परफॉर्मेंस के दौरान कहा- 'मैं कन्या हूं, मैं सपना हूं, नए युग का सपना हूं। हम जागेंगे नई दुनिया में, एक ऐसी दुनिया जहां मैं सुरक्षित रहूंगी। मुझे प्यार किया जाएगा, मेरा सम्मान होगा। एक ऐसी दुनिया जहां मेरी आवाज अहंकार की अनदेखी से शांत नहीं होगी, लेकिन ज्ञान की समझ के साथ सुनी जाएगी।' मैसेज देते समय आराध्या के चेहरे पर एग्रेशन साफ नजर आ रहा था। पोती की स्टेज परफॉर्मेंस और उसके द्वारा दिए गए इमोशनल मैसेज की वजह दादा अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। बेटी की पकरफॉर्मेंस का मम्मी-पापा ने मोबाइल में वीडियो भी बनाया। इस मौके पर आराध्या की बुआ श्वेता बच्चन नंदा भी विशेष रूप से मौजूद थी। 

| Updated : Dec 21 2019, 01:02 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल का शुक्रवार को एनुअल फंक्शन आयोजित हुआ। इस फंक्शन में कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने बच्चों के साथ पहुंचे। इस मौके पर ऐश्वर्या की बेटी आराध्या ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। आराध्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आराध्या ने परफॉर्मेंस के दौरान कहा- 'मैं कन्या हूं, मैं सपना हूं, नए युग का सपना हूं। हम जागेंगे नई दुनिया में, एक ऐसी दुनिया जहां मैं सुरक्षित रहूंगी। मुझे प्यार किया जाएगा, मेरा सम्मान होगा। एक ऐसी दुनिया जहां मेरी आवाज अहंकार की अनदेखी से शांत नहीं होगी, लेकिन ज्ञान की समझ के साथ सुनी जाएगी।' मैसेज देते समय आराध्या के चेहरे पर एग्रेशन साफ नजर आ रहा था। पोती की स्टेज परफॉर्मेंस और उसके द्वारा दिए गए इमोशनल मैसेज की वजह दादा अमिताभ बच्चन भावुक हो गए। बेटी की पकरफॉर्मेंस का मम्मी-पापा ने मोबाइल में वीडियो भी बनाया। इस मौके पर आराध्या की बुआ श्वेता बच्चन नंदा भी विशेष रूप से मौजूद थी। 

Related Video