ट्रेन के आगे दुधमुंहे बच्चे को लेकर कूदी मां के हुए दो टुकड़े, लेकिन बच्चे सही सलामत

दिल दहलाने वाली यह घटना दरभंगा स्टेशन के पास की है। कहते  हैं कि मौत का समय भी निर्धारित होता है। इससे पहले कोई लाख कोशिश कर ले, यमराज उससे किनारा कर लेंगे। यह घटना भी ऐसी है। यहां एक मां अपने मासूम को लेकर ट्रेन के आगे कूद पड़ी। मां की मौत हो गई, लेकिन चमत्कारिक रूप से बच्चा बच गया।

Share this Video

दरभंगा. कहते हैं कि जिंदगी और मौत के बीच में मामूली दूरी होती है। पलभर में मौत किसी भी इंसान की जिंदगी छीन लेती है। लेकिन मौत का भी एक समय निर्धारित होता है। उससे पहले कोई कितनी भी कोशिश कर ले, मौत किनारा करके निकल जाती है। यह शॉकिंग घटना दरभंगा रेलवे स्टेशन के पास म्यूजियम गुमटी के गेट पर हुई। घटना शुक्रवार की है। यहां एक महिला अपने दुधमुंहे बच्चे को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई। लेकिन ट्रेन से टकराने से मां के हाथ से छिटककर बच्चा दूर जा फिंका। हादसे में महिला के ट्रेन से कटकर दो टुकड़े हो गए, जबकि बच्चा सुरक्षित बच गया। घटना देखकर वहां मौजूद लोगों की रूह कांप उठी। लोगों ने बच्चे को उठाया और उसे चुप कराया। सूचना मिलने पर RPF इंस्पेक्टर जवाहरलाल और GRP थानाध्यक्ष सुनील द्विवेदी घटनास्थल पर पहुंचे। महिला के बारे में जानकारी की जा रही है। अपनी मां की मौत से बेखबर बच्चा रो-रोकर सो गया।

Related Video