VIDEO में देखिए हाथी के अटैक से बचा बाइक सवार, एक पल लगा कि भाई तो गया..

तलवाड़ी तलमलाई वन क्षेत्र में एक बाइक सवार हाथी के अटैक से बाल-बाल बच गया। वह अपनी बाइक लेकर सड़क किनारे गड्ढे़ में गिर गया। किसी तरह वहां से उठा और गिरते-लुढ़कते दूसरी तरफ भागा। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Share this Video

ट्रेडिंग डेस्क : यह वीडियो चामराजनगर (Chamarajanagar) और तमिलनाडु के बॉर्डर पर तलवाड़ी तलमलाई वन क्षेत्र (Talawadi Talamalai forest region) का है, जहां हाथी के हमले से एक आदमी बाल-बाल बच गया। हुआ यूं कि हाथी जंगल से निकलकर जा रहा था। इधर कुछ लोग अपनी कार में बैठे हुए थे। तभी हाथी की तरफ से एक बाइक सवार निकला। बीच सड़क पर हाथी को देखते ही वह अपनी बाइक को लेकर गड्ढे में चला गया। हाथी भी मुड़कर उसकी तरफ जाने लगा, तभी वह उल्टा-पुल्टा, लुढ़कते हुए दूसरी तरफ भागा। VIDEO में देखिए कैसे बाइक सवार की जान बाल-बाल बच गई...

Related Video